नई दिल्ली – NTA PhD Exam 2023: एनटीए पीएचडी प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन से जुड़ी डेट्स के संबंध में सूचना जारी की है। एनटीए की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट https://phd-entrance.samarth.ac.in पर जारी अपडेट के अनुसार, इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो 22 सितंबर, 2023 से ओपन होगी, जो कि 24 सितंबर तक खुली रहेगी। इस दौरान कैंडिडेट्स को अपने आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी इस दौरान अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर पाएंगे।
इन डिटेल्स में बदलाव की है अनुमति
पीएचडी प्रवेश परीक्षा फॉर्म में उम्मीदवारों को अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन डिटेल्स, एग्जाम सिटी सेलेक्शन, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगिरी और जेंडर में बदलाव करने की अनुमति दी गई है।
कल है आवेदन की आखिरी तारीख
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230921_200812-1024x592.jpg)
डीयू, जेएनयू समेत अन्य यूनिवर्सिटीज से पीएचडी प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए फिलहाल आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह कल यानी कि 22 सितंबर, 2023 को समाप्त होने वाली है। अभी तक, जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई नहीं किया है और करना चाहते हैं तो वे फटाफट ऐसा कर सकते हैं। इसके बाद कैंडिडेट्स को दूसरा मौका नहीं मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।