My BHARAT platform : मोदी सरकार लॉन्च करेगी My BHARAT प्लेटफॉर्म, करोड़ों युवाओं को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली – My BHARAT platform: PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वायत्त इकाई ‘मेरा युवा भारत’ के गठन को मंजूरी दी है। यह स्वायत्त इकाई युवाओं के विकास और युवा नेतृत्व विकास के लिए प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली के रूप में काम करेगी। माई युवा भारत (माई भारत) का प्राथमिक उद्देश्य युवा विकास के लिए एक संपूर्ण मंच बनाना है। माई भारत प्लेटफॉर्म पर करोड़ो की तदाद में विदेश और देश से युवा इसपर जुड़ेंगे। ये भारत को विकसित औऱ आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार करेगा। इसके जरिए युवा अपनी आकांक्षा को पूरा कर पाएंगे। इस इकाई को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
युवा विकास के उद्देश्य से बना बेहतर मंच
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में लगभग 40 करोड़ युवा हैं, जो 15-19 साल की उम्र के हैं। मेरा युवा भारत (MY भारत) का प्राथमिक उद्देश्य इसे युवा विकास के लिए एक मंच बनाना है। युवा मामले और खेल मंत्रालय के अनुसार नई व्यवस्था के तहत, संसाधनों तक पहुंच और अवसरों से जुड़ाव के साथ, युवा सामुदायिक परिवर्तन एजेंट और राष्ट्र निर्माता बन जाएंगे, जिससे उन्हें सरकार और नागरिकों के बीच युवा सेतु के रूप में कार्य करने की अनुमति मिलेगी। हम राष्ट्र निर्माण के लिए अपार युवा ऊर्जा का उपयोग करना चाहता है। मेरा युवा भारत (MY भारत), एक स्वायत्त निकाय, राष्ट्रीय युवा नीति में ‘युवा’ की परिभाषा के अनुरूप, 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को लाभान्वित करेगा।
युवाओं में नेतृत्व विकास की होगी सकारात्मक शुरूआत
मंत्रालय ने आगे कहा कि मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) की स्थापना से युवाओं में नेतृत्व विकास होगा और अलग-अलग शारीरिक बातचीत से प्रोग्रामेटिक कौशल में बदलाव करके अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से नेतृत्व कौशल में सुधार होगा। इससे युवाओं को सामाजिक नवप्रवर्तक और समुदायों में नेता बनाने के लिए उनमें अधिक निवेश करने को भी बढ़ावा मिलेगा।