भोपाल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार कैबिनेट का विस्तार कर दिया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले 3 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। राज भवन में हुए कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शिवराज सरकार की कैबिनेट में 3 नए मंत्री शामिल
एक समारोह के दौरान राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने इन तीनों विधायकों को शपथ दिलाई। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इन 3 नए मंत्रियों को कौन सा विभाग आवंटित किया गया है। गौरीशंकर बिसेन एवं राजेंद्र शुक्ल को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। जबकि राहुल सिंह लोधी को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।
चुनाव के ठीक पहले मंत्रिमंडल का विस्तार अहम
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवराज सरकार मंत्रिमंडल में 3 मंत्रियों को शपथ दिलवाना काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा ने विंध्य, महाकोशल एवं बुदेलखंड अंचल से एक-एक मंत्री बनाकर जातिगत एवं भौगोलिक समीकरण को साधने की कोशिश की है। शिवराज सरकार की कैबिनेट में इस समय 31 सदस्य मौजूद हैं।
35 तक जा सकती है मंत्रियों की संख्या
राज्य के संवैधानिक मानदंडों के अनुसार मंत्रियों की संख्या 35 तक जा सकती है। जो मध्य प्रदेश में 230 विधायकों के सदस्यों वाली विधानसभा का 15 प्रतिशत है। इन नियमों के तहत चार मंत्री बनाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी चौथे मंत्री के रूप में किसी आदिवासी या अनुसूचित जाति के विधायक को शपथ दिलवाएगी। लेकिन पार्टी में अभी तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। इससे पहले शिवराज चौहान के मंत्रिमंडल का आखिरी विस्तार जनवरी 2021 में हुआ था।