मोदी ने संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर किया जमकर हमला, मोदी ने कहा – विपक्ष का सेमी फाइनल का मन था”

नई दिल्ली, लोकसभा में आज से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई है। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
आपसी अविश्वास से ग्रस्त है विपक्ष : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन आपसी अविश्वास से ग्रस्त है। वे जानना चाहते हैं कि उनके साथ कौन हैं और कौन नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाले लोगों ने वंशवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्ट राजनीति से देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आखिरी गेंद पर छक्का लगाओ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि 2024 के चुनावों से पहले आखिरी गेंद पर “छक्का” लगाएं। उन्होंने इस दौरान 2018 के भाषण का भी जिक्र किया है, तब उन्होंने विपक्ष से 2023 में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी।