Manipur Violence: जलते हुए व्यक्ति का वीडियो हुआ वायरल, सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश

Manipur Violence Man Burning Video: मणिपुर हिंसा के कई महीने बाद अब एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक शख्स को कथित तौर पर जलाते हुए दिखाया गया है। राज्य सरकार की ओर से इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी संगठन ने इस घटना की निंदा की है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह वीडियो चार मई का है। आपको बता दें, इसी दिन मणिपुर में भीड़ ने दो महिलाओं को भी मणिपुर में निर्वस्त्र कर घुमाया था जिसका वीडियो सामने आने के बाद देश भर में सड़क से लेकर संसद तक संग्राम मच गया था।
घटना की पुष्टि कर ली गई
सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के बाद घटना की पुष्टि कर ली गई है। कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति कांगपोकपी जिले का रहने वाला था। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने सिफारिश की है कि इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाए। आपको बताते चलें, मणिपुर हिंसा से संबंधित कई मामले में सीबीआई जांच कर रही है। गौरतलब है कि मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ एक मार्च निकाला गया था। इसी मार्च के दौरान दोनों समुदाय के बीच झड़प हुई थी। हिंसा को देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। मणिपुर में हिंसा के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि मणिपुर में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गयाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हिंसा में 160 लोगों की मौत हो चुकी है और 3500 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हिंसा के चलते राज्य से भारी संख्या में लोगों को पलायन भी करना पड़ा है।

