
रतलाम (मध्य प्रदेश) : शुक्रवार को आयोजित हो रहे ‘राइज कॉन्क्लेव’ कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों को लेकर एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल 19 इनोवा कारों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना कहां और कैसे घटी?
गुरुवार देर रात सभी गाड़ियाँ डोसीगांव स्थित बीपीCL के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए लाई गई थीं। ईंधन भरवाने के तुरंत बाद कारें जैसे ही रवाना हुईं, एक के बाद एक बंद होने लगीं। ड्राइवरों ने गाड़ियों को धक्का देकर सड़क किनारे खड़ा किया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे।

जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात
प्रशासन और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जब गाड़ियों के डीजल टैंक खोले गए, तो यह सामने आया कि 20 लीटर में लगभग 10 लीटर पानी मौजूद था। सभी गाड़ियों में लगभग एक जैसी स्थिति पाई गई।

पेट्रोल पंप को किया गया सील
जैसे ही यह मामला सामने आया, शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप को तुरंत सील कर दिया गया। इस घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री के काफिले के लिए इंदौर से वैकल्पिक वाहन मंगवाए गए, जिससे कार्यक्रम की सुरक्षा और समयबद्धता सुनिश्चित की जा सके।