Lok Sabha Election 2024 : ऋषिकेश में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी, कुछ देर में शुरू होगी रैली

नई दिल्ली – PM Modi Rally In Rishikesh : लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी की लगातार चुनावी रैली जारी है। इस रैली के दौरान पीएम मोदी जनता को साधने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में अब तक कई राज्यों की रैलियों में जनता को संबोधित कर चुके हैं। वहीं आज गुरुवार को ऋषिकेश में उनकी अगली रैली प्रस्तावित होने जा रही है।
ऋषिकेश में पीएम मोदी की चुनावी रैली
आज ऋषिकेश स्थित मैदान में चुनावी रैली को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं। आपको बता दें कि ऋषिकेश में अब तक पीएम नरेंद्र मोदी की यह दूसरी रैली होने वाली है। इससे पूर्व भी 2 अप्रैल को जनसभा कार्यक्रम में पहुंच कर जनता को संबोधित कर चुके हैं। आज ऋषिकेश में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार, जनसभा को संबोधित करेंगे।
साफ है बीजेपी का विजन
ये विशाल जनसभा ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में होगी। इस जनसभा के जरिए बीजेपी 23 विधानसभा और राज्य की तीन लोकसभा सीटों को साधेगी। इसके लिए बीजेपी सोमवार यानी आज भूमि पूजन कर मंच निर्माण का कार्य शुरू करेगी। मंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में होगा। प्रधानमंत्री की इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने संयोजक और प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक बनाया गया है, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है।