Ladakh Election 2023: पर्वतीय विकास परिषद चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, BJP-Congress-NC के बीच है मुकाबला

Ladakh Election 2023 : 5वें लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल चुनाव के लिए रविवार सुबह से ही मतगणना जारी है। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई और लगातार जारी है।
मतगणना स्थल के पास कड़ी सुरक्षा
उधर,संभावित बवाल के मद्देनजर मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि शुरुआती रुझानों में भाजपा, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच मुकाबला नजर आ रहा है। कारगिल में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती जारी है।
अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पहला चुनाव
गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद कारगिल में पहला प्रमुख मतदान है, इसलिए इस पर सभी दलों की नजर है।
मुख्य मुकाबला 3 दलों के बीच
बताया जा रहा है कि कुल 26 सीटों में से अधिकांश पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference), कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।
4 अक्टूबर को हुआ था मततान
यहां पर बता दें कि 5वें लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल चुनाव के लिए 4 अक्टबर को मतदान हुआ था. इसमें में 77.61 प्रतिशत लोगों ने हिस्सा लिया था। इस तरह कुल 95,388 मतदाताओं में से 74,026 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के फ़िरोज़ अहमद खान की अध्यक्षता वाली मौजूदा परिषद ने एक अक्टूबर को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और नई परिषद 11 अक्टूबर से पहले गठित होनी अनिवार्य है। दरअसल, परिषद में कुल सीटों की संख्या 30 है, जिनमें से 26 सीटों पर चुनाव हुए, जबकि चार पार्षदों को प्रशासन की तरफ से नामित किया जाता है।




