Kanpur Kidnapping Case : पनकी में STF अफसर बनकर 5 लाख की फिरौती के लिए युवक का अपहरण, 6 गिरफ्तार, 4 फरार

Kanpur Kidnapping Case : कानपुर के पनकी में 5 लाख रुपए वसूलने के लिए दोस्त ने ही एक युवक के अपहरण की साजिश रची। भारत सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी से STF अफसर बनकर युवक को अगवा किया गया और तमंचे के बल पर उसके अकाउंट से पांच लाख रुपए ट्रांसफर कराने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि युवक ने भीड़भाड़ वाले इलाके में शोर मचाकर कार से कूदकर जान बचा ली।
मामले की पूरी कहानी
पनकी एफ ब्लॉक निवासी अधिवक्ता बृजेंद्र सिंह का बेटा अक्षज कानपुर यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी फर्स्ट ईयर का छात्र है। गुरुवार शाम वह अपने साथी निर्मल के साथ घर लौट रहा था, तभी बोलेरो सवार चार युवकों ने निर्मल को धक्का देकर अक्षज को गाड़ी में खींच लिया। खुद को STF का अफसर बताते हुए अपहरणकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उसके खाते में गलत तरीके से 5 लाख रुपए आए हैं और तमंचा अड़ाकर रकम ट्रांसफर करने का दबाव डाला। विरोध करने पर अक्षज को बेरहमी से पीटा गया।
अक्षज ने अर्मापुर में भीड़ देखकर शोर मचाया और चलते वाहन से कूदकर भाग निकला। इसके बाद उसने पनकी थाने में पूरी घटना बताई।
छह आरोपी गिरफ्तार, चार फरार
शनिवार देर शाम पुलिस ने घटना में शामिल छह युवकों को गिरफ्तार किया—शैलेन्द्र सिंह उर्फ शीलू (महोबा कबरई), सागर दिवाकर (गंगागंज), निर्मल बाथम (सुंदर नगर), हर्षित सिंह (डूडा कॉलोनी), हिमांशू और प्रांजुल गौतम (एफ ब्लॉक)। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद की गई। फरार चार आरोपियों की तलाश में तीन टीमें लगी हैं।
दोस्ती ने दी साजिश को जन्म
अक्षज के पड़ोसी निर्मल को हाल ही में उसके पिता द्वारा भेजी गई पांच लाख की रकम की जानकारी थी। निर्मल ने यह बात अपने साथी भानू चौहान को बताई, जिसने शैलेन्द्र, सागर, हर्षित, हिमांशू, प्रांजुल समेत कुल दस लोगों के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई। भानू, सागर और हिमांशू पहले भी एक किशोर से लाखों की चोरी कराने के मामले में जेल जा चुके हैं। अब रविवार को पकड़े गए सभी छह आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।