देशविदेश

Iraq: कुरान जलाए जाने पर भड़के लोग, बगदाद में स्वीडन के दूतावास पर आगजनी और तोड़फोड़

Iraq बगदाद, रायटर : इराक की राजधानी बगदाद में स्वीडन के दूतावास पर हमले किया गया है। अनगिनत प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार सुबह स्वीडन के दूतावास में आग लगा दी है। मामले में रायटर के मुताबिक, ”सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार सुबह बगदाद में स्वीडन के दूतावास पर अचानक ही हमला बोल दिया और उसके थोड़ी देर बाद इसे आग के हवाले कर दिया गया।”

हालांकि, सूत्र ने बताया कि दूतावास के किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। वहीं, बगदाद में स्वीडन के दूतावास के अधिकारियों ने इस घटना पर कोई जवाब नहीं दिया है।

इस खबर के लिंक पर क्लिक करें : National Politics : विपक्षी एकता से ओवैसी की पार्टी AIMIM नाराज, कहा- हमारे साथ अछूतों जैसा व्यवहार

कुरान को जलाने पर भड़के लोग

बता दें कि स्वीडन में इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान को जला दिया गया था। इस घटना के बाद से ही मुस्लिम समुदाय के लोग स्वीडन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसी के चलते बगदाद में शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल सदर के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

 Iraq स्थित दूतावास पर हमला

  • मुक्तदा अल सदर का समर्थन करने वाले एक लोकप्रिय टेलीग्राम चैनल पर हमले की वीडियो को साझा किया गया है।
  • जिसमें दिखाई दे रहा है कि सैकड़ों की तादात में मौजूद लोगों ने गुरुवार को लगभग स्थानीय समयानुसार 1 बजे दूतावास पर हमला बोला था।
  • इसके बाद भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने दूतावास में आग लगा दी।

वहीं, वीडियो में बाद में दूतावास परिसर की एक इमारत से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, समाचार एजेंसी रायटर ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। साथ ही यह भी तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि हमले के समय दूतावास के अंदर कोई था या नहीं।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button