नई दिल्ली – भारत एवं कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती हुई नजर आ रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए खालिस्तानी आतंकी निज्जर को लेकर अपने एक बयान में कहा है कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार एवं कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की संभावित कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही है।
कनाडा के PM ट्रूडो ने भारत की संलिप्तता बताई
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा के नागरिक की उसी की सरजमीं पर हत्या में किसी अन्य देश या विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं करेगा। यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है। जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है। यह उन मौलिक नियमों के विपरीत है। जिसके मुताबिक एक खुला लोकतांत्रिक समाज काम करता है। ट्रूडो ने कहा कि भारतीय मूल के कनाडाई नागरिकों में गुस्सा है। इसके साथ ही वे डरे हुए भी हैं।
निज्जर की हत्या में भारत का संभावित कनेक्शन
दरअसल भारत के मोस्ट वॉन्टेड एवं खालिस्तानी आतंकी निज्जर की 18 जून को कनाडा के सर्रे के एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी को लेकर कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर एवं भारत सरकार के संभावित कनेक्शन के विश्वसनीय आरोपों की सक्रिय तौर पर जांच कर रही है।
कनाडा ने भारत के डिप्लोमैट को किया निष्कासित
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर ससंद में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद कनाडा ने भारत के एक शीर्ष डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया है। कनाडा सरकार का आरोप है कि भारतीय राजनयिक निज्जर की हत्या की जांच में हस्तक्षेप कर रहे थे। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली का कहना है कि अगर यह सब सच साबित होता है, तो यह हमारी संप्रभुता एवं एक-दूसरे के साथ पेश आने के बुनियादी नियम का बड़ा उल्लंघन होगा। इसलिए हमने एक टॉप इंडियन डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया है।
भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित किया
भारत ने भी आज इस मुद्दे को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप पर प्रतिक्रिया स्वरूप कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। जिस राजनयिक को निष्कासित किया गया है। उसे देश छोड़ने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है। कनाडा के द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को भारत सरकार ने बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया है।