India Canada News : डेडलाइन खत्म लेकिन भारत से कनाडा नहीं गए 41 राजनयिक, क्या सुलझ गया है पूरा मामला?

नई दिल्ली – India Canada News : भारत एवं कनाडा के बीच जारी तनाव अब खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं। क्योंकि डेडलाइन खत्म होने के बाद भी कनाडा के राजनयिक भारत में बने हुए हैं। इसलिए इसे लेकर यह कहा जा रहा है कि भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कनाडा के विदेश मंत्री मेलेनी जॉली के साथ अमेरिका में गुप्त रुप से मुलाकात की थी। जिसकी वजह से मामला सुलझता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि इस वार्ता को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
भारत-कनाडा के बीच तनाव खत्म होने के आसार
भारत ने सितंबर महीने में ही कनाडा से अपने 62 में से 41 राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कह दिया था। भारत के द्वारा इसके लिए 10 अक्टूबर तक का समय सीमा दिया गया था। अब मंगलवार को डेडलाइन खत्म होने के बाद भी कनाडाई राजनयिक का भारत से न जाना चर्चा का बन गया है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच मामले में सुलह हो गई है।
वार्ता के द्वारा विवाद सुलझाने की कोशिश
इस मामले में दोनों देशों के बीच हो रहे विवाद को लेकर कहा जा रहा है कि ओटावा लगातार भारत के साथ इस विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। कनाडा के विदेश मंत्री मेलेनी जॉली भी इस मासले पर कह चुकी हैं कि कनाडा, भारत के साथ इस बात को ‘प्राइवेट’ तौर पर खत्म करना चाहता है। कहा जा रहा है कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर एवं कनाडा के विदेश मंत्री मेलेनी जॉली ने वॉशिंगटन में गुप्त रुप से मुलाकात की है। हालांकि इन दोनों मंत्रियों के बीच क्या बात हुई है। इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
समानता का अधिकार चाहता है भारत
इस संर्दभ में कहा जा रहा है कि भारत राजनयिकों की संख्या एवं उनकी रैंक के मामले में समानता चाह रहा है। क्योंकि कनाडा में भारत के राजनयिकों की तुलना में भारत में कनाडा के राजनयिकों की संख्या अधिक है। भारत ने इस पर सवाल उठाते हुए समानता के लिए वियना कन्वेंशन का हवाला दिया था।




