
भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली। बारबाडोस में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 114 रन ही बना सकी। शाई होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप ने 6 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं, रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि एक छोर पर ईशान किशन ने रन बनाने जारी रखे। किशन 52 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार 19 रन का योगदान दिया। गुडाकेश मोती को दो विकेट मिले।
भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका दिया। याद दिला दें कि भारतीय टीम ने इससे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से मात दी थी।
भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 141 रन के विशाल अंतर से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। भारतीय टीम की कोशिश अपनी विजयी लय को बरकरार रखने की होगी।