खेल

IND vs AUS : 5 खिलाड़ी हुए टीम इंडिया से बाहर, यहां देखें वनडे की प्लेइंग XI

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में सीरीज का तीसरा वनडे शुरू होने को है। इस मुकाबले का टॉस हो चुका है। टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। और जैसा कि उम्मीद थी कि तीसरे वनडे में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं, वही देखने को मिला। बता दें कि 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस के बाद अपनी-अपनी टीमों में जो बदलाव किए, उसके पहले से ही आसार थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 4 बदलाव किए हैं। वहीं भारत 5 बदलावों के साथ उतरा है।

भारत ने किए 5 बदलाव?

एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बदलावों पर। सबसे पहले टीम इंडिया की बात करते हैं, जहां अगर इंदौर में खेले दूसरे वनडे के मुकाबले देखेंगे तो भारत ने 5 बदलाव किए हैं। सबसे बड़ा बदलाव टीम इंडिया के अंदर ओपनिंग जोड़ी को लेकर है। इस मैच में भारत की नई ओपनिंग जोड़ी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि गिल को इस मैच से आराम दिया गया है वहीं इशान को वायरल है।

ओपनिंग में बदलाव के अलावा टीम के मिडिल ऑर्डर और नीचले क्रम में भी चेंज है। अश्विन की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है। शमी की जगह बुमराह लौट आए हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने शार्दुल ठाकुर की जगह ली है।

टीमों की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:

पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, तनवीन सांघा, जॉश हेजलवुड

3 वनडे की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। ऐसे में तीसरा वनडे जीतकर उसके पास पहली बार वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप कर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button