यूपी

Income Tax Raid : आयकर विभाग ने कानपुर तंबाकू कारोबारी के यहां मारा छापा, कई करोड़ जब्त, जानिए क्या है पूरा मामला?

कानपुर – Income Tax Raid : तंबाकू कारोबारी मुन्ना मिश्रा के दिल्ली के आवास और अन्य प्रतिष्ठानों से आयकर विभाग को छापे में 4.5 करोड़ रुपये की नकदी के साथ 2.5 करोड़ रुपये के गहने मिले है। अधिकारियों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है। टीम को वहां करीब 70 करोड़ रुपये की महंगी कारें भी मिली हैं।

करोड़ो की टैक्स चोरी का मामला

शुरुआती जांच में सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कर अपवंचना का मामला मिला है। जबकि अभी जांच जारी है। तंबाकू कारोबारी की वंशीधर श्रीराम फर्म है। इनकी नयागंज में दुकान व कार्यालय और शक्कर पट्टी में होटल व आर्यनगर में आवास है। मुन्ना मिश्रा कई वर्ष पहले दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे और गुजरात के ऊंझा में तंबाकू का बड़ा कारोबार शुरू किया था।

आयकर रिटर्न में किया हेरफेर

कानपुर से कारोबार शुरू करने के कारण उनका आयकर रिटर्न यहीं जाता है। आयकर अधिकारियों ने पाया कि उनका कारोबार सौ करोड़ से ज्यादा का है, लेकिन रिटर्न में 30 करोड़ के आसपास का कारोबार दर्शाया जा रहा था। इस पर उनके सभी 14 स्थानों पर छापे मारे गए।

आयकर अधिकारियों को दिल्ली और गुजरात में करोड़ों की नकदी व गहने मिले हैं। अभी सभी जगहों पर जांच चल रही है। स्टाक बहुत अधिक मिला है जिसकी गणना की जा रही है।

6 गाड़ियों से पहुंचे थे अधिकारी

जानकारी के मुताबिक, करीब 80 साल से तंबाकू कारोबार से जुड़े फर्म के मालिक केके मिश्रा उर्फ ​​मुन्ना मिश्रा का नयागंज में पुराना ऑफिस है। गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे आयकर विभाग के अधिकारी 6 गाड़ियों से पहुंचे थे और पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया था। वहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी ले लिये गए थे। कागजी दस्तावेजों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी कब्जे में ले लिया गया। फिलहाल, रियल एस्टेट, बेनामी संपत्तियों के अलावा नकदी की भी तलाश भी जारी है।

एक साथ कई ठिकानों पर की छापेमारी

आयकर अधिकारियों ने कारोबारी के कानपुर के साथ दिल्ली स्थित बंगले पर भी छापेमारी की है। वहां पर भी ऐसे ही कार्रवाई चल रही है। भारी टैक्स चोरी का इनपुट मिलने के बाद आयकर टीम कंपनी के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। इनकम टैक्स के साथ-साथ जीएसटी चोरी की भी बात सामने आ रही है। मालूम हो कि नयागंज स्थित बंसीधर एक्सपोर्ट और बंसीधर टोबैको का कारोबार विदेशों तक फैला हुआ है। कंपनी का तंबाकू का बड़ा काम है। कंपनी बड़े पान-मसाला ग्रुप्स को माल सप्लाई करती है। हालांकि, अब ये कंपनी आईटी की रडार पर आ गई है। पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े ठिकानों और लोगों पर इनकम टैक्स की करवाई जा रही है। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की 15 से 20 टीमें गुजरात में अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश में कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी कर रही।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button