नई दिल्ली – ICC World Cup 2023 : भारत बनाम पाकिस्तान मैच शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह 8वीं बार होगा जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए सात मैचों में पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका है। वहीं भारत ने पिछले सात मैचों में से सात में जीत हासिल की है। कल (14 अक्टूबर) होने वाले मैच में पांच प्रमुख खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक का नाम शामिल है।
विराट कोहली
विराट कोहली की क्षमताएं क्या हैं ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। जब भी टीम इंडिया मुसीबत में फंसी है तो विराट कोहली ही हैं जिन्होंने उसे मुसीबत से निकाला है। ऐसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने ही भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई थी।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के और विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले व्यक्ति बन गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक मैच में ये सब हुआ। अगर रोहित का बल्ला चला तो पाकिस्तान के गेंदबाज मुश्किल में पड़ जाएंगे।
मोहम्मद रिज़वान
सही मायनों में एक फाइटर मोहम्मद रिज़वान ने अपने सामने आए किसी भी मौके को जाने नहीं दिया है। T20I में ओपनिंग बल्लेबाज, वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। अब तक दो मैचों में एक अर्धशतक और एक शतक के साथ, वह इस समय पाकिस्तान के सबसे इन-फॉर्म बल्लेबाज हैं।
केएल राहुल
केएल राहुल का इन-फॉर्म आना किसी बेहतर कहानियों में से एक है। उन्होंने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर अपनी वापसी का ऐलान कर दिया था। वर्ल्ड कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रनों की नाबाद पारी खेली।
अब्दुल्ला शफीक
अब्दुल्ला शफीक, जिन्होंने विश्व कप में पदार्पण से पहले पांचवें नंबर पर केवल चार वनडे खेले, ने अपनी क्लास दिखाई। श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया और विश्व कप की शुरुआत में शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने। भारत के खिलाफ मैच में वह अहम भूमिका निभा सकते हैं।