Haryana News: होटल में चल रहा था जिस्म फिरोशी का धंधा, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, 3 गिरफ्तार

Haryana News : हिसार में पुलिस ने देवी भवन रोड पर आर्टिस्टिक होटल में छापेमारी की। यहां देह व्यापार के मामले का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने मामले में मैनेजर, संचालक व पार्टनर पर केस दर्ज किया है। मामले में DSP शंकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि परिजात चौक के नजदीक देवी भवन रोड पर आर्टिस्टिक होटल व पार्टी हॉल का संचालक विजय, उसका पार्टनर विष्णु तथा मैनेजर गुरमीत होटल चलाते है। यह तीनों लोग बाहर से लड़कियां लाकर उनसे देह व्यापार करवाते हैं।
पुलिस को होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने रेड की। टीम के एक मेंबर को एक बोगस ग्राहक बनाकर 1000 रुपये देकर होटल में भेजा गया। वहां बोगस ग्राहक ने काउंटर पर बैठे मैनेजर गुरमीत से बातचीत करके लड़की का प्रबंध करने के लिए कहा। इसके बाद मैनेजर ने पैसे ले लिए और लड़की का प्रबंध करा दिया।
इशारा पाकर पुलिस होटल के पास पहुंची तो एक लड़का पुलिस को देख कर होटल से भाग गया। पुलिस ने बताया कि होटल में अंदर जाकर देखा तो बोगस ग्राहक एक औरत के साथ होटल में बने कैबिन में खड़ा था। दूसरे कैबिन में एक औरत किसी ग्राहक के साथ बैठी थी। काउंटर पर बैठे मैनेजर को पुलिस ने पकड़ा।
इसके बाद उससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पीरावाली का गुरमीत बताया। गुरमीत ने भागने वाले का नाम विष्णु बताया। मैनेजर गुरमीत की तलाशी ली तो कुल 1200 रुपए मिले। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।