Elon Musk : एलन मस्क जल्द ही करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात, एक्स पर किया कंफर्म

नई दिल्ली – Elon Musk Meeting With PM Modi : टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क जल्द ही भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। आपको बता दें कि भारत दौरे के दौरान उनकी मुलाकात सीधे पीएम मोदी से होने वाली है। इसकी जानकारी खुद टेस्ला के सीईओ मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की है।
मस्क ने एक्स पर दी जानकारी
देकर रात 10 अप्रैल एक्स पर पोस्ट करते हुए मस्क ने पोस्ट में लिखा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द ही मुलाकात करने वाले हैं। हालांकि कब इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है। अब तक मस्क और पीएम नरेंद्र मोदी की दो बार मुलाकात हुई है। लेकिन अब तक भारत में दोनो की मुलाकात नहीं हुई थी। अब भारत यात्रा के दौरान मस्क पीएम मोदी से मिलेंगे।
टेस्ला भारतीय बाजार में लॉन्च?
आपको बता दे कि यह जानकारी सामने आते ही ऑटो बाजार में कई कयास लगना शुरु हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि मस्क हो सकता है टेस्ला को भारतीय बाजार में लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं। अब तक भारत के पास टेस्ला का एक भी वेरिएंट मौजूग नहीं है। यदि ऐसा होता है तो भारत के पास भी ऑटोनोमस व्हीकल मिल जाएगी। हालांकि यह मुलाकात कब तक इस संबंध में फिलहाल आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन भारतियों द्वारा मस्क की टेस्ला का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।
राइट-हैंड ड्राइवर्स के लिए प्रोडक्शन शुरू
टेस्ला की गाड़ियों को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि कंपनी ने इंडियन ड्राइवर्स को ध्यान में रखते हुए बर्लिन में राइट-हैंड ड्राइवर्स के लिए कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल के तीसरे हफ्ते में टेस्ला की एक टीम भारत दौरे पर आ सकती है, जो कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर जगह तय करने वाली है।