उत्तराखंड- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, भूकंप शाम 6 बजकर 34 मिनट पर आया, जिसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे पिथौरागढ़ में ही था। भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग भूकंप की काल्पनिक त्रासदी से बचने के लिए अपने घरों से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं।
भू-वैज्ञानिकों की मानें तो यह भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर आया है, जिसके उथला कहा जाता है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस भूकंप की जद में आने के बावजूद भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर सतर्क हो चुकी है। वैसे भी जोशीमठ में दरारों का कहर जारी है।