छत्तीसगढ़

Diwali 2023 : छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ लोग इस बार तीन दिन मनाएंगे दिवाली, अमित शाह ने किया तारीखों का ऐलान

छत्तीसगढ़ – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली दिवाली 3 दिसंबर को, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब कमल की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली जब जनवरी में अयोध्या में श्री राम मंदिर बनेगा तो भगवान के मायके में मनेगी दिवाली। बता दें कि अमित शाह गुरुवार को जगदलपुर और कोंडागांव में जन सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

दोनों जगहों पर प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने पहुंचे शाह ने कहा कि भूपेश बघेल यहां आये और झूठ बोलकर चले गये कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण किया जा रहा है। मैं आज यहां कह रहा हूं कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा। इस पर केवल बस्तर के लोगों का ही अधिकार है, किसी अन्य का अधिकार नहीं है।

बस्तर को नक्सल समस्या से मुक्त कराएंगे

बस्तर को एक समय घनी आबादी वाला नक्सली क्षेत्र माना जाता था। आज भी छत्तीसगढ़ में कुछ समस्याएं हैं। मैं आपसे कहने आया हूं, एक बार फिर कमल की सरकार बनाइए, हम पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कराएंगे। मोदी जी के 9 वर्षों में हिंसक घटनाओं में 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई, 70 प्रतिशत मौतें, 68 प्रतिशत नागरिक मौतें और अधिक जिले और पुलिस स्टेशन प्रभावित हुए। इनमें 62 फीसदी की कमी आई है।

आज मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि बस्तर में नक्सली घटना होती है, पुलिस भी मरती है तो आदिवासी मरता है, नक्सली मरता है तो आदिवासी मरता है, नागरिक मरता है तो आदिवासी मरता है, उनको बचाना चाहिए। मोदी जी ने 9 साल में सड़कें बनाईं, रास्ते बनाए, घरों में गैस सिलेंडर दिए, शौचालय बनाए। पांच किलो चावल देने की व्यवस्था की गयी है।

1300 करोड़ रुपए का गोबर खाने वाला पहली बार देखा

भुपेश बाबू आपने क्या किया? शराब बेचने की दुकानें खोलीं और 2 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया। कोयला परिवहन में 540 करोड़ रुपये, गरीबों के अनाज में 5 हजार करोड़ रुपये और गौठान में 1300 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। घोटाले तो बहुत सुने, लेकिन ऐसा आदमी नहीं देखा जो 1300 करोड़ रुपए गोबर में खा जाए।

2047 तक एक भी सिकल सेल एनीमिया का मरीज नहीं होगा

पहले आदिवासियों के लिए यह 29 हजार करोड़ रुपये था। मोदी सरकार में आदिवासियों के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया। कांग्रेस के जमाने में सिर्फ 90 स्कूल थे। मोदी सरकार में इसे 90 से बढ़ाकर 740 कर दिया गया। मोदी सरकार में 40 हजार शिक्षकों की भर्ती भी की जा रही है।

बस्तर के खनिजों का पैसा यहां विकास कार्यों में खर्च किया जा रहा है। पेयजल, शिक्षा, गौशाला का विकास, हर घर तक बिजली पहुंचायी जा रही है। यह सब केंद्र की योजनाओं के तहत किया जा रहा है। 2047 तक भारत में एक भी आदिवासी भाई-बहन सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित न हो, इसके लिए विदेशी डॉक्टरों के साथ मिलकर एक मिशन तैयार किया जा रहा है।

मोदी सरकार ने पंडो समुदाय के साथ-साथ तनुहर, किसान, सौरा, बिंजिया, विन्या, भुइंया और भुइयां को एसटी समुदाय में लाने का काम किया। भगवान बिरसा मुंडा को अमर करने का काम मोदी सरकार ने किया। आजादी के बाद भाजपा ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाकर सम्मान देने का काम किया। भूपेश सरकार ने बस्तर को अंधकार में डुबाने का काम किया। बघेल सरकार ने एक ही काम किया, छत्तीसगढ़ का पैसा दिल्ली दरबार में भेजा।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button