TVS Apache RTR 310 : टीवीएस ने हाल ही में अपनी सबसे नई प्रीमियम बाइक TVS Apache RTR 310 को लॉन्च किया था। नए अपाचे में कई खास फीचर ऑफर किए जा रहे हैं। अगर आप भी TVS Apache RTR 310 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर के माध्यम से आप उसकी खासियतों को समझें।
TVS Apache RTR 310 का डिजाइन
जहां अपाचे आरआर 310 को पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट बाइक के रूप में डिजाइन किया गया है, वहीं अपाचे आरटीआर 310 एक आक्रामक नेकेड स्ट्रीटफाइटर होगी। कुछ एंगल से ये डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 की भी याद दिला सकती है। टीजर वीडियो में Apache RTR 310 अपने फ्यूल टैंक और स्प्लिट डिजाइन वाले चौड़े हेडलैंप की वजह से कॉम्पैक्ट लेकिन मस्कुलर दिखती है। इसका टेल सेक्शन काफी शार्प है और उम्मीद है कि राइडर सीट पर काफी जगह होगी।
क्रूज कंट्रोल फीचर से लैस?
गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल फीचर तो आपने देखा ही होगा, बाइक्स में ये फीचर्स काफी कम देखने को मिलते हैं। TVS Apache RTR 310 में क्रूज कंट्रोल फीचर्स मिलते हैं, जो इसको अपने सेगमेंट में अलग बनाती है। यह बाइक को बिना किसी थ्रॉटल इनपुट के निरंतर गति से चलने में सक्षम बनाता है।
TVS Apache RTR 310: Climate control seats
दोपहिया वाहनों में क्लाइमेंट कंट्रोल फीचर अमूमन नहीं दिया जाता है, लेकिन TVS Apache RTR 310 में ये फीचर्स देखने को मिलता है। स बाइक की सीटें परिवेश के तापमान से 15 डिग्री सेल्सियस तक सवार के लोवर पार्ट को ठंडा करने के साथ-साथ गर्म करने की सुविधा भी प्रदान करती हैं।
TVS Apache RTR 310: Tyre Pressure Monitoring System
दोपहिया वाहनों में एक और दुर्लभ विशेषता टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) है। यह सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए टायर दबाव का वास्तविक समय ट्रैक प्रदान करता है और डायनामिक किट का हिस्सा है।