By-Elections: यूपी, बंगाल समेत छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव , 5 सितंबर को होगा मतदान

नई दिल्ली – चुनाव आयोग ने 6 राज्यों झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 7 विधानसभाओं के लिए उपचुनाव Assembly Byelection 2023 के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। जिन सीटों पर उप चुनाव होने हैं उनका विवरण इस प्रकार है।
किन -किन विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव?
Assembly Byelection 2023 इन सीटों पर चुनाव
झारखंड में डुमरी (Dumri) विधानसभा सीट, जो जगन्नाथ महतो के निधन के बाद खाली हुआ है।
केरल का पुत्थुपल्ली (Puthuppally) विधानसभा क्षेत्र, ये सीट केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के निधन के बाद खाली हुआ है।
त्रिपुरा का बोक्सानगर (Boxanagar) विधानसभा क्षेत्र जो विधायक शम्सुल हक के निधन के बाद खाली हुई हैं।
पश्चिम बंगाल का धूपगौरी (Dhupgori,SC) विधानसभा सीट। ये सीट विष्णु पांडा रे के निधन के बाद खाली हुआ है।
उत्तर प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर होगा मतदान
उत्तर प्रदेश घोशी विधानसभा सीट। ये सीट समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी में जाने के बाद दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई।
उत्तराखंड का बागेश्वर (Bageshwer) विधानसभा सीट। ये सीट चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई है।
कब तक चलेगी विधानसभा सीट की नामांकन प्रकिया?
चुनाव आयोग ने इन सभी 7 सीटों पर चुनाव के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। 10 अगस्त को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। 17 अगस्त तक उम्मीदवार अपने मानांकन दाखिल कर सकेंगे। 18 अगस्त को जांच का काम पुरा कर लिया जायेगा। वहीं 21 अगस्त तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। इन सभी सीटों पर मतदान 5 सितंबर (मंगलवार) को होगा। मतगणना 8 सितंबर को की जायेगी । 10 सितंबर तक चुनाव की सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा।