देशनई दिल्ली

Bihar Train Accident : रेलवे ने इस रूट पर रद्द कीं 18 ट्रेनें, कुछ के बदले रूट, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

नई दिल्ली – North East Express Tain Accident: बिहार में बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। भारतीय रेलवे प्रशासन (Indian Railway Administration) द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार, कुल  2 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 21 ट्रेनें डायवर्ट की गई है।

इसके साथ ही रेलवे ने कई सारे हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर फोन कर लोग हादसे में पीड़ितों के बाबत जानकारी ले सकते हैं। यह लोगों की सुविधा के लिए किया गया है।

गौरतलब है कि बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) में पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में आधा दर्जन के करीब लोगों की जान गई, जबकि 100 से अधिक घायल हैं।

प्रभावित बोगियों में सवार ज्यादातर यात्रियों को चोट आई हैं। हालात के मद्देनजर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। पूर्व मध्य रेलवे जोन के अनुसार, काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) को रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

इनमें भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406),

एनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488),

डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424),

विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368),

कामाख्या क्सप्रेस (15623),

पुणे-दानापुर एसएफ एक्सप्रेस (12149),

पाटलिपुत्र एसएफ एक्सप्रेस (12141),

गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633) और राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310)  शामिल हैं।

ये है हेल्पलाइन नबंर

  1. लमडिंग रेलवे स्टेशन – 9957553915 
  2. तिनसुकिया रेलवे स्टेशन – 9957555984 
  3. पटना – 9771449971 
  4. दानापुर – 8905697493 
  5. आरा – 8306182542 
  6. प्रयागराज – 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149 
  7. फतेहपुर – 05180-222026, 05180-222025, 05180-222436 
  8. कानपुर – 0512-2323016, 0512-2323018
  9. कटिहार रेलवे स्टेशन- 9608815880  
  10. बारसोई रेलवे स्टेशन – 7541806358 
  11. किशनगंज रेलवे स्टेशन -7542028020 
  12. अलीपुरद्वार स्टेशन- 9002052957/03564/270871/270870/253498 
  13. रंगिया रेलवे स्टेशन – 9287998166 
  14. बरपेटा रोड रेलवे स्टेशन – 9287998173 
  15.  कामाख्या रेलवे स्टेशन – 0361-2674857 
  16. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन – 0361-2731621/22/23 

उधर, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के CPRO सब्यसाची डे का कहना है कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। घटनास्थल से सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है। दुर्घटना के बाबत जांच शुरू कर दी गई है, जो लाइनें अभी बंद हैं, उन्हें बहाल करने का काम चल रहा है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button