देशछत्तीसगढ़राजनीतिशहर व राज्य

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर अमित शाह के आवास पर बीजेपी की चल रही बड़ी बैठक, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद

नई दिल्ली – छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में चुनाव से जुड़ी रणनीति के साथ-साथ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक में शाह के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष, प्रभारी ओम प्रकाश माथुर और सह प्रभारी मनसुख मंडाविया भी शामिल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री के आवास पर हो रही बैठक में छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव सहित राज्य कोर कमेटी के कई अन्य नेता भी मौजूद हैं। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब बुधवार शाम को बीजेपी की राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक से ठीक पहले करीब दो दर्जन उम्मीदवारों के नामों की स्क्रीनिंग होनी है।

उम्मीदवारो पर खास चल रही चर्चा

राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी और किसे मैदान में उतारना है उसके नाम पर मुहर लगाई जाएगी। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है जबकि राज्यों में अभी तक चुनाव का ऐलान भी नहीं हुआ है।

चुनाव से पहले बीजेपी ने बदल दी है अपनी रणनीति
दरअसल, कर्नाटक चुनाव में हुए सियासी नुकसान से सीख लेते हुए बीजेपी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति में बदलाव किया है। रणनीति में यह बदलाव छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में देखने को भी मिला है। जहां, बीजेपी अपनी कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा चुनाव से पहले ही कर दे रही रही। बीजेपी छत्तीसगढ़ में 19 और मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है।

कर्नाटक में पहले ही हो चुका है बड़ा नुकसान
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कर्नाटक में चुनाव हारने के बाद बीजेपी को अपनी रणनीति में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। राज्य में इस साल हुए चुनाव में बीजेपी ने आखिरी वक्त में कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। ऐसे में उम्मीदवारों को जनता के बीच में पहुंचने और चुनाव प्रचार करने का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया था। अगर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहले हो जाता है तो ऐसे में उन्हें चुनाव प्रचार करने के साथ-साथ रणनीति बनाने का भी भरपूर मौका मिल जाएगा।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button