
Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में शनिवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हजार के पार पहुंच गई है। एक के बाद एक आए 6 झटकों की वजह से अफगानिस्तान में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई थी। इस भूकंप का केंद्र हेरात से 40 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप का पहला झटका शनिवार को दोपहर 12:11 बजे आया था।
भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़ी
एक रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान के पश्चिम में शक्तिशाली भूकंप में लगभग 2 हजार लोग मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। संयुक्त राष्ट्र की मानें तो मृतकों और घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
‘संख्या अभी और बढ़ सकती है’
अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर संयुक्त राष्ट्र का भी बयान सामने आया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि देश में हताहतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि खोज और बचाव अभियान जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग ढही हुई इमारतों के नीचे फंसे हो सकते हैं। वहीं, आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने बताया है कि हेरात प्रांत के ज़ेंडा जान जिले के चार गांवों को भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।