
Operation Sindoor : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू सीमा पर एक सफल अभियान चलाया और पाकिस्तान की पांच चौकियों और आतंकवादियों के एक लॉन्चपैड को नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई की जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने दी। बीएसएफ कमांडेंट चंद्रेश सोना ने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया, जिसमें उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया गया। मस्तपुर इलाके में स्थित उनका एक लॉन्चपैड पूरी तरह तबाह कर दिया गया। इसके साथ ही पांच चौकियों और कई बंकरों को भी नष्ट किया गया। यह कार्रवाई पाकिस्तान की उकसावे वाली गतिविधियों के जवाब में की गई।
बीएसएफ कमांडेंट ने कहा
बीएसएफ कमांडेंट सोना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान लगातार नागरिक इलाकों और भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा, ”10 मई को पाकिस्तान ने हमारी चौकियों, तैनाती स्थल और गांवों को निशाना बनाया। उन्होंने 61 एमएम और 82 एमएम मोर्टार का इस्तेमाल करते हुए भारी गोलेबारी की।” उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तानी सेना का सामना कर रहे थे जो पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिलकर लड़ रही थी। हमने पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स दोनों को ही भयंकर नुकसान पहुंचाया।’’ सोना ने कहा कि गोलीबारी बंद होने के बाद भी कई घंटों तक चौकियों से घायलों को अस्पताल ले जाने वाली एम्बुलेंस देखी गईं।