नई दिल्ली – Delhi Excise Policy Case : आपको बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर से सीएम केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है। बार-बार सम्मन भेजे जाने के बावजूद केजरीवाल फेश नहीं हुए जिसके बाद जांच एजेंसी ने सीएम के खिलाफ फिर से कोर्ट में शिकायत दर्ज की है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार (6 मार्च) को बताया कि नई शिकायत आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की तरफ से समन संख्या 4 से 8 का पालन नहीं करने से संबंधित है।
कोर्ट में ED ने की शिकायत
ED ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 174 (लोक सेवक के आदेश का पालन न करना) के साथ पठित धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) की धारा 63 (4) के अलावा अन्य धाराओं के तहत नई शिकायत दर्ज कराई है। पीएमएलए की यह धारा जानबूझकर किसी भी निर्देश की अवज्ञा करने से संबंधित हैं। बुधवार को अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी है। बताया गया कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन नजरअंदाज करने पर शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ ईडी की शिकायत पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होगी।
एक और केस में 16 मार्च को सुनवाई
आपको बता दें कि जांच एजेंसी ने पहले ही अदालत में याचिका दायर कर शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को जारी किए गए पहले तीन समन को नजरअंदाज करने पर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी। कोर्ट ने इस मामले को 16 मार्च को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस की पेशकश
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने 8वें सम्मन के बाद 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेशी की इच्छा जताई थी। केजरीवाल की इसी पेशकश पर जांच एजेंसी ने कहा था कि हम उन्हें डिजिटल माध्यम से पेश होने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। वहीं, केजरीवाल का कहना है कि सारे सम्मन गैरकानूनी हैं।