IND vs AUS 3rd T20 : भारतीय क्रिकेट टीम को गुवाहाटी में मंगलवार को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रहा थी और ऐसा माना जा रहा था की तीसरे मैच में टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पूरी बाजी ही पलट दी। मैक्सवेल ने 48 गेंदों पर 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 104 रनों की तूफानी पारी खेली और नाबाद लौटे। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को इस 5 मैचों की सीरीज में पहली जीत मिली।
मैक्सवेल के सामने नहीं टिका कोई
गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 223 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में कंगारू टीम ने 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया को पारी के आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी और इस समय क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड थे। प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में शुरुआती गेंद पर वेड ने चौक और फिर सिंगल लेकर स्टाइक मैक्सवेल को दी। तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने छक्का जड़ा फिर 2 चौके लिए और आखिरी गेंद पर जब 2 रनों की जरूरत थी तो मैक्सवेल ने फिर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
कहां चूक गई भारतीय टीम?
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों टी20 मैच में शानदार जीत हासिल की। इस मैच में भी भारतीय टीम ने अच्छा खासा स्कोर खड़ा कर लिया था लेकिन गेंदबाज उतने बेहतर साबित नहीं हो पाए। अर्शदीप सिंह, आवेश खान और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता हासिल की। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच में सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवरों में 68 रन लुटाए। अर्शदीप ने भी 44 रन लुटा दिए। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए थे। सीरीज का चौथा टी20 मैच रायपुर में 1 दिसंबर को खेला जाएगा।