नई दिल्ली – Weather Update Today : फिलहाल पूरे भारत के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे मैदानी इलाकों में कंपकंपी शुरू हो गई है। उधर, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है। तमिलनाडु में पिछले दिनों तेज बारिश के चलते चेन्नई में स्कूल तक बंद करने पड़े थे। इस बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। इसके चलते दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा, पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
दिल्ली में 2 दिन बारिश की चेतावनी
दिल्ली – एनसीआर में मौसम करवट ले चुका है। रविवार को ही तुलनात्मक रूप से अधिक ठंड महसूस हुई। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली-NCR में सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना है, IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है।
बढ़ेगी ठंड, कोहरा भी करेगा परेशान
IMD के अनुसार, बारिश के चलते जहां ठंड में इजाफा होगा, वहीं मंगलवार से लेकर दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक कोहरे छाए रहने की संभावना है। ठंड बढ़ने के मद्देनजर आईएमडी ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, धीरे-धीरे ठंड में इजाफा होगा और दिसंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में ठीकठाक ठंड होने लगेगी।
किन-किन राज्यों में होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण गोवा और गुजरात में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।