राजनीतियूपी

PM Narendra Modi : पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा आज,जनसभाओं को करेंगे संबोधित, यूपी कैबिनेट के मंत्री करेंगे पीएम का स्वागत

प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार दोपहर बाद मध्य प्रदेश के सीधी जिले से हेलीकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। यहां से वह तेलागांना के लिए उड़ान भरेंगे। 

प्रधानमंत्री के चेंज ओवर को लेकर प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों ने दिल्ली से आए सुरक्षा अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट पर व्यवस्था का जायजा लिया। रिहर्सल (ड्राई रन) के बाद मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीएम नवनीत सिंह चहल ने अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की। 

विंध्य क्षेत्र में दो सभाएं करेंगे पीएम

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मंगलवार को विंध्य क्षेत्र में दो सभाएं करेंगे। पहली सभा सतना में और दूसरी सभा सीधी में होगी। सीधी में सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर दोपहर बाद लगभग तीन बजे आएंगे। 

प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के साथ दो और हेलीकॉप्टर होंगे। यहां से विशेष वायुयान से वह तेलंगाना जाएंगे। प्रधानमंत्री लगभग 25 मिनट यहां रहेंगे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की तैयारी कर ली गई है। 

नन्द गोपाल गुप्त नन्दी करेंगे स्वागत

ट्रांजिट हाल्ट के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्त नन्दी स्वागत करेंगे। इस मौके पर सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहेंगे। शासन एवं प्रशासन के उच्चाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। उनके नाश्ते का भी प्रबंध बमरौली एयरपोर्ट पर ही किया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट के अंदर से बाहर के आसपास का क्षेत्र सील रहेगा। चारों तरफ फोर्स की तैनाती रहेगी।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button