Bihar Train Accident: दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये घटना बुधवार (11 अक्टूबर) देर रात को हुई जब 21 बोगियां वाली ट्रेन के 4-5 डब्बे बेपटरी हो गए। ट्रेन हादसे में लगभग छह लोगों की मौत हुई हैं और करीब 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच इस घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और अधिकारियों की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
‘पीड़ित लोगों की मदद करें’- केंद्रीय मंत्री
घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा ‘मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, जिलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी। मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें। इस घटना के कारण का पताया लगाया जा रहा है।
टूटी हुई मिली पटरियां
मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों की टीम की शुरुआती जांच के दौरान रेल की पटरियां कई जगह टूटी हुई मिली है। ऐसे में पटरियों से छेड़छाड़ की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस खबर कि पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मामले में कोई तकनीकी खामी जरूर थी, जिस वजह से ट्रेन के गुजरने से पहले पटरी टूटी हुई थी। फिलहाल इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन
रेलवे ने दिल्ली से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे का शिकार होने पर दुख व्यक्त किया है। रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। लोग पटना हेल्पलाइन:-9771449971, दानापुर हेल्पलाइन:-8905697493, कमर्शियल कंट्रोल :-7759070004 और आरा हेल्पलाइन:-8306182542 पर संपर्क कर सकते हैं।