India vs Afghanistan, World Cup 2023: वर्ल्ड कप (World cup 2023) को शुरु हुए 6 दिन का समय बीत चुका है। जिसमें आज भारत-अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। जहां हार का स्वाद चख कर आ रही अफगान टीम के लिए भारतीय टीम (India Cricket Team) को डिफेंड करना एक बड़ी चुनौती रहेगी। आपको बता दें की वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा। इन महीनों में भारत के ज्यादातर शहरों में ओस पड़ती है। इससे डर है कि कहीं यह वर्ल्ड कप टॉस जीतो, पहले फील्डिंग करो और मैच जीतो का टूर्नामेंट न बन जाए। पिछले 10 सालों में भारत में हुए डे-नाइट मैचों के आंकड़ों को देखें तो ड्यू फेक्टर का मामला खूब देखने को मिला।
Ind vs Afg हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और अफगानिस्तान (Ind vs Afg) के बीच अभी तक 3 वनडे खेले गए हैं। टीम इंडिया दोनों मुकाबलों में विजयी रही है जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। अफगानिस्तान की टीम अभी भी भारत के खिलाफ पहली जीत की तलाश में है। टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच वनडे में आखिरी भिड़ंत साल 2019 के वर्ल्ड कप में हुई थी। उस मैच में अफगानिस्तान की टीम मुकाबले को आखिरी ओवर तक ले गई। अफगानिस्तान को आखिरी ओवरी में 6 गेंद पर 16 रन की दरकार थी। उस समय मोहम्मद नबी (mohammad nabi) क्रीज पर जमे हुए थे। तब मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर भारत को 11 रन से जीत दिलाई थी। ऐसे में भारत को अफगानी टीम से सावधान रहना होगा, जो अपने दिन किसी भी टीम को हराने की ताकत रखती है।
इंडिया की धमाकेदार जीत
भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 49.3 ओवर में 199 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जड़ेजा ने 3, कुलदीप यादव और जसप्रित बुमरा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
भारत की संभावित टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
अफगानिस्तान की संभावित टीमें
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह,अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक,नूर अहमद।