राजस्थानराजनीति

Yogi of Rajasthan: जानिए कौन हैं  ‘राजस्थान के योगी’, जो बीजेपी की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

Rajashtan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट को जारी कर दिया है। चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली सूची में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इन 41 उम्मीदवारों में से 7 सांसदों को भी टिकट दिया गया है। इनमें से एक नाम अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ का भी है। इस नाम की चर्चा भी सबसे ज्यादा है। इन्हें ‘राजस्थान का योगी’ भी कहते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने बाबा बालकनाथ को तिजारा विधानसभा सीट राजस्थान से चुनावी टिकट दिया है।

तिजारा विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

तिजारा विधानसभा सीट राजस्थान की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, बहुजन समाज पार्टी ने 2018 में जीत दर्ज की थी। इस बार तिजारा विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। तिजारा विधानसभा सीट राजस्थान के अलवर जिले में आती है। 2018 में तिजारा में कुल 32 प्रतिशत वोट पड़े। 2018 में बहुजन समाज पार्टी से ने आईएनसी के आत्ममुद्दीन अहमद खान को 4 वोटों के मार्जिन से हराया था। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं महंत बालक नाथ योगी, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं। उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेसके जितेंद्र सिंह को 329971 से हराया था।

‘राजस्थान का योगी’

राजस्थान के अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के महंत हैं। इसी कारण उनकी ड्रैसिंग स्टाइल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह दिखती है। इसलिए उनको राजस्थान का योगी भी कहा जाता है। भगवा कपड़ों ने रहने वाले महंत बालक नाथ को बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में से एक माना जाता है। वह हिंदुत्व एजेंडे पर अपने आक्रामक रुख के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने फायर ब्रांड वाली छवि के चलते वह आमजन में काफी फेमस हैं।

2019 में बने पहली बार सांसद

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में अलवर से कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था, जिसके बाद बाबा बालकनाथ पहली बार सांसद बने। कांग्रेस के दिग्गज नेता को करारी पटखनी देने के बाद ही ‘बाबा’ के नाम को राजनीति के गलियारे में बंपर उछाल मिला। हाल ही में सांसद बाबा बालकनाथ उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने राजस्थान पुलिस के डीएसपी को थाने में घुसकर धमका दिया था।

बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लेने से नाराज सांसद ने डीएसपी से कहा था- मेरा नाम याद रखना’। मेरी सूची में तीन लोग हैं, एक तो यहां के विधायक, पुराने थानेदार और अब आप भी मेरी लिस्ट में हैं। बाबा बालकनाथ की आसपास के क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ हैं और वे लोगों में अपने हिंदुत्व एजेंडे को लेकर भी काफी प्रचलित हैं।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button