
Rajashtan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट को जारी कर दिया है। चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली सूची में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इन 41 उम्मीदवारों में से 7 सांसदों को भी टिकट दिया गया है। इनमें से एक नाम अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ का भी है। इस नाम की चर्चा भी सबसे ज्यादा है। इन्हें ‘राजस्थान का योगी’ भी कहते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने बाबा बालकनाथ को तिजारा विधानसभा सीट राजस्थान से चुनावी टिकट दिया है।
तिजारा विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव
तिजारा विधानसभा सीट राजस्थान की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, बहुजन समाज पार्टी ने 2018 में जीत दर्ज की थी। इस बार तिजारा विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। तिजारा विधानसभा सीट राजस्थान के अलवर जिले में आती है। 2018 में तिजारा में कुल 32 प्रतिशत वोट पड़े। 2018 में बहुजन समाज पार्टी से ने आईएनसी के आत्ममुद्दीन अहमद खान को 4 वोटों के मार्जिन से हराया था। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं महंत बालक नाथ योगी, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं। उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेसके जितेंद्र सिंह को 329971 से हराया था।
‘राजस्थान का योगी’
राजस्थान के अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के महंत हैं। इसी कारण उनकी ड्रैसिंग स्टाइल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह दिखती है। इसलिए उनको राजस्थान का योगी भी कहा जाता है। भगवा कपड़ों ने रहने वाले महंत बालक नाथ को बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में से एक माना जाता है। वह हिंदुत्व एजेंडे पर अपने आक्रामक रुख के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने फायर ब्रांड वाली छवि के चलते वह आमजन में काफी फेमस हैं।
2019 में बने पहली बार सांसद
साल 2019 के लोकसभा चुनावों में अलवर से कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था, जिसके बाद बाबा बालकनाथ पहली बार सांसद बने। कांग्रेस के दिग्गज नेता को करारी पटखनी देने के बाद ही ‘बाबा’ के नाम को राजनीति के गलियारे में बंपर उछाल मिला। हाल ही में सांसद बाबा बालकनाथ उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने राजस्थान पुलिस के डीएसपी को थाने में घुसकर धमका दिया था।
बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लेने से नाराज सांसद ने डीएसपी से कहा था- मेरा नाम याद रखना’। मेरी सूची में तीन लोग हैं, एक तो यहां के विधायक, पुराने थानेदार और अब आप भी मेरी लिस्ट में हैं। बाबा बालकनाथ की आसपास के क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ हैं और वे लोगों में अपने हिंदुत्व एजेंडे को लेकर भी काफी प्रचलित हैं।