देशविदेशशहर व राज्य

Anju In Pakistan : पाकिस्तान गई अंजू के पिता बोले- वो सनकी है, उसका कोई अफेयर नहीं

Anju In Pakistan: अंजू नाम की महिला अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई हुई है। विदेशी मीडिया की मानें तो वो वहां सगाई करने वाली है। इसके बाद भारत लौटेगी और फिर कुछ दिन बाद वहां जाकर शादी कर लेगी। बीबीसी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। वहीं अंजू ने अपना एक वीडियो साझा करते हुए मीडिया को घर-परिवार से दूर रहने की अपील की है। इस बीच अंजू के पिता ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि वो सनकी है।

शादीअंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने दावा किया है कि वह ‘मानसिक रूप से परेशान और सनकी’ है और भरोसा जताया की उसका कोई प्रेस प्रसंग नहीं चल रहा है। ग्वालियर जिले के टेकनपुर शहर के पास बौना गांव में रहने वाले गया प्रसाद थॉमस ने कहा कि मुझे इस मामले के बारे में सोमवार को पता चला। मेरे बेटे ने मुझे बताया की दीदी पाकिस्तान गई हैं लेकिन मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं है।

थॉमस ने बताया की मेरी बेटी की शादी 20 साल पहले हुई थी और उसके भिवाड़ी (राजस्थान के अलवर जिले में) चले जाने के बाद से मेरा उससे कोई संपर्क नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान में यहां (मध्य प्रदेश के एक गांव) रह रहा हूं क्योंकि मेरा घर खाली रहता है। मैं समय-समय पर यहां (हरियाणा के फरीदाबाद से जहां वह रहता है) आता रहता हूं। वह टेकनपुर नहीं आई क्योंकि मैंने उसे कभी बुलाया नहीं। वह मानसिक रूप से परेशान है। थॉमस ने कहा कि अंजू जब तीन साल की थी तब से वह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में अपने मामा के पास रह रही थी और वहीं रहते हुए उसकी शादी हो गई।

‘गारंटी दे सकता हूं, उसका कोई अफेयर नहीं है’

अंजू का बिना किसी को बताए पाकिस्तान जाना गलत है। उसके दो बच्चे हैं और वे अपने पिता के साथ हैं। मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है। मुझे नहीं पता कि वह कब पाकिस्तान गयीं। थॉमस ने कहा, मेरा दामाद बहुत सीधा-सादा इंसान है। मेरी बेटी सनकी है लेकिन मेरी बेटी अपने दोस्त के साथ कोई अफेयर नहीं रखेगी। वह आजाद स्वभाव की है, लेकिन वह कभी इन सब में नहीं पड़ेगी। मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं।’उन्होंने कहा कि अंजू ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और एक कंपनी में नौकरी कर रही थी। पिता ने कहा कि मैंने उसके सनकी स्वभाव के कारण उसे छोड़ दिया था।

20 अगस्त तक वीजा वैध

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से अंजू की पाकिस्तान में मौजूदगी के बारे में पता चला। डबरा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) विवेक कुमार शर्मा ने कहा, ‘हमें इस मामले के बारे में मीडिया के माध्यम से पता चला। हमने सुना है कि वह वैध वीजा पर वहां (पाकिस्तान) गई है और वह कई साल पहले इस क्षेत्र को छोड़ चुकी है।

वापस भारत आएगी अंजू- पाकिस्तानी दोस्त

महिला 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट आएगी। अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी पीटीआई से फोन पर बात करते हुए कहा कि वह उससे मिलने आयी है और उसकी भारतीय दोस्त 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट आएगी। नसरूल्ला ने अपने और अंजू के बीच किसी भी प्रेम संबंध की खबरों को खारिज कर दिया। उसने दावा किया की अंजू मेरे परिवार की अन्य महिला सदस्यों के साथ उनके घर के एक अलग कमरे में रह रही है।

30 दिन का है वीजा 

नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग को भेजे गए आंतरिक मंत्रालय के एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, चांसरी को सूचित किया गया कि अंजू को 30 दिन का वीजा देने का निर्णय लिया गया है, जो केवल अपर डिर के लिए वैध है। हलफनामे में यह भी कहा गया है कि वह अपर डिर जिले से बाहर नहीं जाएंगी। अपर डिर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर (डीपीओ) मुश्ताक खान ने कहा, ‘वह अपने वीजा दस्तावेजों के अनुसार निश्चित रूप से 20 अगस्त को वापस भारत जाएगी।’

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button