UP NEWS: महोबा में एक युवक ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों की हत्या कर इसलिए कर दी क्योंकि उसकी पत्नी मोटी-मोटी रोटियां बनाती थी। हत्या करने के बाद युवक मौके से फरार हो निकला। वहीं, पत्नी और दो बच्चियों के शव कमरे से बरामद हुए हैं। पूरे कमरे में खून ही खून बिखरा हुआ था। युवक ने घर का पूरा सामान बिखेर दिया था। देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरा मामला शहर कोतवाली के समदनगर का है। यहां सोमवार की रात करीब 9 बजे देवेंद्र विश्वकर्मा नाम के युवक ने अपनी पत्नी राजकुमारी देवी, बेटी अरुषि 9 वर्ष और सोनाक्षी 5 वर्ष की सिर पर ईंट से कूचकर हत्या कर दी। देवेंद्र कपड़ों की फेरी लगाने का काम करता है। हत्या करने से पहले वो फेरी लगाकर ही लौटा था। साथ में 250 ग्राम टमाटर खरीदकर लाया था।
पिता बोला- अक्सर झगड़ा करता था देवेंद्र
वहीं तिहरे हत्याकांड की सूचना पाकर मौके पर SP अपर्णा गुप्ता और भारी पुलिस बल जा पहुंचा। मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य कलेक्ट किए हैं। पुलिस की पूछताछ में देवेंद्र के पिता ठकुनीदास ने बताया कि देवेंद्र अपनी पत्नी से अक्सर लड़ाई करता था। वो खाने-पीने का शौकीन था, तो झगड़ा हमेशा खाने को लेकर ही होता था। आज भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। ठकुनी ने कहा कि उसने देवेंद्र को यह कहते सुना था कि रोटी मोटी क्यों बनाई है। बस, इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
गिरफ्तारी किया गया देवेंद्र
फिलहाल, मौके पर पहुंची एसपी ने फरार देवेंद्र की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और कोतवाली थाना पुलिस को निर्देशित किया। एसपी अपर्णा गुप्ता का कहना है कि ने बताया कि मौके से खून से सनी ईंट बरामद की गई है। इससे प्रतीत होता है कि आरोपी ने तीनों की हत्या इसी से की है। बाकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट होंगे। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। देर रात आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई।