देशनई दिल्लीशिक्षा

AYUSH Counselling 2025 : BAMS, BHMS, BUMS, BSMS और B-Pharma कोर्सेज के लिए राउंड-1 रजिस्ट्रेशन शुरू

नई दिल्ली। केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (AACCC) ने BAMS, BHMS, BUMS, BSMS और B-Pharma पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राउंड-1 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर 1st Round Counselling Registration कर सकते हैं।

राउंड-1 की काउंसलिंग प्रक्रिया 22 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय सीमा के अंदर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

Choice Filling और Locking की तिथि

  • उम्मीदवारों को 26 अगस्त से 01 सितंबर तक अपनी पसंद (Choice Filling) भरनी होगी।
  • 26 अगस्त दोपहर 2 बजे से लेकर रात 11:55 बजे तक उम्मीदवार अपनी च्वाइस को लॉक कर सकते हैं।

सीट अलॉटमेंट और रिजल्ट

  • Choice Locking के बाद 02 और 03 सितंबर को सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया होगी।
  • 04 सितंबर 2025 को अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
  • चयनित उम्मीदवारों को 05 से 12 सितंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
  • 13 और 14 सितंबर को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया होगी।

Registration Fees

  • General, OBC और EWS उम्मीदवार – ₹1000
  • SC, ST और PwD (दिव्यांग) उम्मीदवार – ₹500
  • Deemed Universities के लिए – ₹5000

आवश्यक सुझाव

  • उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज (NEET Admit Card, Score Card, Identity Proof, Marksheets आदि) पहले से तैयार रखें।
  • निर्धारित तिथियों पर चॉइस फिलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना न भूलें।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button