क्राइमयूपी

Kanpur Murder Case : हनुमंत विहार में किन्नर काजल और गोद लिए भाई की हत्या, लूट की आशंका – बेड के अंदर और बाहर मिले शव

Kanpur Murder Case : हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 25 वर्षीय किन्नर काजल और उसके गोद लिए 12 वर्षीय भाई देव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस को दोनों के शव शनिवार देर रात बंद कमरे से मिले। काजल का शव बेड के अंदर छिपा हुआ था, जबकि देव का शव बेड के किनारे पड़ा था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि वारदात चार से पांच दिन पहले अंजाम दी गई और हत्या के बाद कमरे को बाहर से बंद कर दिया गया। कमरे में लूटपाट के निशान मिले हैं।

एक महीने पहले शिफ्ट हुए थे किराए पर

मैनपुरी के किशनी क्षेत्र निवासी काजल और उसका भाई योगेंद्र विहार में पूर्व सैनिक अभिमन्यु सिंह के मकान में करीब एक महीने पहले किराए पर रहने आए थे। साथ ही मकान के दूसरे कमरे में देविका (किन्नर) रहती है।

चार दिन से मां का कॉल नहीं उठा रही थी काजल

काजल की मां गुड्डी चार दिनों से बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। शनिवार शाम करीब सात बजे वे घर पहुंचीं तो दरवाजे पर ताला लटका मिला। जब उन्होंने बेटे देव को फोन किया तो उसकी मोबाइल की घंटी कमरे के अंदर से सुनाई दी, जिससे शक गहरा गया।

दुर्गंध से खुला राज

मकान के केयरटेकर पप्पू को बुलाकर पुलिस को सूचना दी गई। हनुमंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाते ही कमरे में तेज दुर्गंध फैल गई। अंदर देखा तो देव का शव बेड के पास और काजल का शव बेड के अंदर छिपा मिला।

लूट के बाद हत्या की आशंका

कमरे की अलमारियां खुली और सामान अस्त-व्यस्त मिला। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि काजल के किसी नजदीकी ने ही लूट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। काजल का मोबाइल और कुछ सामान गायब है। घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

घर के बाहर लगे पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस देख रही है। वहीं काजल की मां की तहरीर पर केस दर्ज करने की तैयारी है। गुड्डी के पति ब्रजेश दुबे मुंबई में नौकरी करते हैं।

आर्केस्ट्रा पार्टी में करते थे डांस

पुलिस के अनुसार, काजल और उसका भाई आर्केस्ट्रा पार्टी के साथ डांस कर जीवनयापन करते थे और शादियों व आयोजनों में प्रदर्शन करते थे। साथ के कमरे में रहने वाली देविका ने दो युवकों पर शक जताया है, जिनका अक्सर काजल के कमरे में आना-जाना रहता था।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button