खेल

World Cup Fact : पिछले 5 सालों में इस बल्लेबाज ने स्वीप शॉट पर बटोरे सबसे ज्यादा रन, देख ले पूरी लिस्ट

World Cup Fact : वनडे विश्व कप 2023 में हमें तरह-तरह के शॉट देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ रोहित शर्मा शर्मा जहां पुल शॉट पर रन बटोर रहे हैं तो वहीं विराट कोहली ड्राइव से दिल जीत रहे हैं। इस विश्व कप में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉटएडवर्ड्स ने शानदार स्वीप शॉट का नजारा पेश किया है। वह इस शॉट के महारथी बन चुके हैं। यही वजह है कि साल 2019 में हुए विश्व कप के बाद अब तक उन्होंने इस शॉट पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं

हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने 2019 के विश्व कप के बाद स्वीप शॉट पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मामले में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉटएडवर्ड्स टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मिडिल आर्डर बल्लेबाज टॉम लाथम का नाम है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।

1. स्कॉट एडवर्ड्स (नीदरलैंड)

नीदरलैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स ने 2019 के विश्व के बाद स्वीप शॉट पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 17 चौकों की मदद से 144 रन बनाए। उनका बैटिंग एवरेज 144.00 का रहा।

Image

2. टॉम लाथम (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम लाथ बढ़िया स्वीप शॉट खेलते है। 2019 विश्व के बाद वह दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 14 चौकों की मदद से इस शॉट पर 111 रन बनाए हैं। उनका औसत 55.50 का रहा।

3. कुसल मेंडिस (श्रीलंका)

श्रीलंका के कप्तान और स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस कमाल के बल्लेबाज हैं। वह स्वीप शॉट पर सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले तीसरे बैटर हैं। उन्होंने 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए हैं। उनका औसत 106.00 का है।

4.एंड्रयू बालबर्नी (आयरलैंड)

आयरलैंड टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी बढ़िया स्वीप शॉट खेलते हैं। 2019 के बाद उन्होंने इसकी मदद से कुल 94 रन बनाए हैं। उन्होंने 18 चौके और 2 छक्के ठोके। उनका औसत 31.33 का रहा।

5. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी बढ़िया स्वीप शॉट खेलते हैं। रिजवान ने साल 2019 के विश्व कप के बाद इस शॉट से 96 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला। बैटिंग औसत 41.50 रहा।

Image

क्या होता है स्वीप शॉट

स्वीप शॉट में बल्लेबाज एक पैर जमीन पर टेककर लेग साइड में गेंद को हिट करता है। जब भी कोई गेंदबाज स्पिन बॉल डालता है तो उस वक्त बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलते हुए दिखते हैं।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button