World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 का रोमांच चरम पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया ने इस बार कमाल किया है। भारत अपने 8 मैच जीतकर प्वॉइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया इस बार खिताब अपने नाम कर लेगी, लेकिन इससे पहले उसे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी है। सेमीफाइनल से पहले भारत को नीदरलैंड से भिड़ना है। इस मैच में एक गजब कारनामा हो सकता है और कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं।
कौन सा इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं रोहित शर्मा?
टीम इंडिया इस विश्व कप में विजय रथ पर सवार है। उसने अपने सभी 8 मैच जीते हैं। अब बारी 9वें मुकाबले की है। अगर टीम इंडिया नीदरलैंड को भी हरा देती है तो रोहित शर्मा विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2003 के विश्व कप में लगातार 8 मैच जीते थे। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे।
ऐसा पहली बार होगा
इस विश्व कप में टीम इंडिया ने अपने 8वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर हराया था। इस जीत के साथ रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली के रिकार्ड की बराबरी की थी। ऐसे में अगर टीम इंडिया अपने अगले मैच में नीदरलैंड्स को हरा देती है तो ये वर्ल्ड कप में उसकी लगातार 9वीं जीत होगी। इसी के साथ रोहित वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के नाम है सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकार्ड
वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकार्ड फिलहाल 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने साल 2003 और 2007 के विश्व कप में अपने लगातार 11-11 मैच जीते थे। इन दोनों संस्करण में कंगारू टीम ही विजेता बनी थी। रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया के इस रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं। इसके लिए टीम इंडिया को नीदरलैंड्स के बाद सेमीफाइनल और फाइनल भी अपने नाम करना होगा।