खेल

World Cup 2023: बांग्लादेश ने लिया इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला, जानिए किस बदलाव के साथ उतरी मैदान में दोनों टीमें

India vs Bangladesh ODI: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 7वें मैच में इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक दूसरे के आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हारा था तो वहीं बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीत मिली थी। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों में एक-एक बदलाव

बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में अपनी स्पिन को और मजबूत करने के लिए महमदुल्ला की जगह पर मेहदी हसन को उतारा है। बाकी टीम वही है जो पिछले मैच में खेलने के लिए उतरी थी।

वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी एक बदलाव करते हुए मोइन अली की जगह पर रीस टॉपले को शामिल किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button