World Cup 2023 : भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया बैटिंग का फैसला, जाने दोनों की प्लेइंग 11

India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम का वो मुकाबला आज यानी 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर शुरू हो गया है जिसका फैंस को पिछले चार से इंतजार था। भारत 2019 वर्ल्ड कप में बहुत शानदार लीग स्टेज खेलने के बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया था। अब इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
पिछली बार 2019 के सेमीफाइनल में बारिश का प्रकोप ना होता तो शायद मैच का परिणाम कुछ और भी होता। भारत अब किसी तरह के किंतु-परंतु से परे जाकर अपने घर पर सिर्फ जीत के लिए हर मैच खेलना चाहेगा।
भारतीय टीम से शुभमन गिल हुए बाहर
आज के मुकाबले में भारतीय टीम में शुभमन गिल डेंगू के चलते नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया है। विराट कोहली के बाद मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं। हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन के तौर पर तीन ऑलराउंडर खेल रहे हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव, बुमराह और सिराज जैसे खिलाड़ी हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्कस स्टोइनिस समय रहते फिट नहीं हो पाएं हैं। इसके अलावा एबॉट, इंग्लिश को भी बाहर बैठाया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज




