World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से है। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैच तक आते-आते ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की स्थितियां काफी बदल चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया जहां पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के बाद आ रही है तो पाकिस्तान को चिर प्रतिद्वंदी भारत ने चारों खाने चित कर दिया था।
बदल चुकी है दोनों टीमों की स्थिति
टीमों की अंक तालिका में स्थिति में हालांकि पाकिस्तान अभी भी तीन मैचों में दो मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया की तुलना में खुद को राहतपूर्ण स्थिति में पाता है। लेकिन दोनों टीमों के खेल की नेचर को समझा जाए तो कंगारू पलटकर वापसी करने के लिए जाने जाते हैं और पाकिस्तान अच्छा खेलने के बाद कई बार अपनी गाड़ी को पटरी से फिसलते देखता है।
एम चिन्नास्वामी में पिच और मौसम का मिजाज
ये मैच एम चिन्नास्वामी बेंगुलरु में होगा। यहां पर वर्ल्ड कप 2023 का ये पहला मैच है। पिच रनों से भरपूर रहती है और आईपीएल में यहां स्कोर का ढेर लगता रहा है। बारिश के कोई चांस नहीं हैं। इसलिए फैंस को एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद करनी चाहिए।