नई दिल्ली – Women Reservation Bill: संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन महिला आरक्षण बिल यानी ‘नारी शक्ति वंदन’ बिल लोकसभा से पास हो गया है। इस बिल के कानून बनने से संसद में महिलाओं की भागीदारी 33 फीसदी आरक्षित हो जाएगी।
अब कल (गुरुवार) यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। वहां से पास होने के बाद यह राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा।
राहुल गांधी और अमित शाह ने बिल पर कही ये बात
बिल पर चर्चा में 60 सांसदों ने अपने विचार रखे। राहुल गांधी ने कहा- ओबीसी आरक्षण के बिना ये बिल अधूरा है, वहीं अमित शाह ने कहा- ये आरक्षण जनरल, एससी और एसटी पर समान रूप से लागू होगा। चुनाव के तुरंत बाद जनगणना और परिसीमन होगा और जल्द ही सदन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। विरोध करने से आरक्षण जल्दी नहीं मिलेगा।
राहुल गांधी बोले- देश चलाने वाले 90 सचिवों में से सिर्फ 3 ओबीसी इसके जवाब में शाह ने राहुल का नाम लिए बिना कहा कि देश सरकार चलाती है, सचिव नहीं। अगर कोई एनजीओ चिट बनाकर देता है तो हम बताते हैं।
बीजेपी के कुल सांसदों में से 85 ओबीसी से हैं। बीजेपी के कुल विधायकों में से 27% ओबीसी से हैं। कुल बीजेपी एमएलसी में से 40% एमएलसी हैं। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राजनीति में आने से पहले मैं आईएएस था। 1992 बैच के अधिकारी सचिव बनेंगे। उस समय किसकी सरकार थी? वह (राहुल गांधी) अपनी ही सरकार को कोस रहे हैं।