टेक्नोलॉजी

WhatsApp ने शुरू किया ईमेल अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर, अब आप भी बिना नंबर OTP कर सकेंगे वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन, ऐसे करे नए फीचर का इस्तेमाल

नई दिल्ली – WhatsApp Email Account Verification WABetaInfo : WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट को पेश करता रहता है। कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई नए अपडेट पेश किए हैं। वॉट्सऐप यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए फिलहाल अपने मोबाइल नंबर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन अब कंपनी ने एक और नया अपडेट पेश किया है।

WhatsApp ने एंड्रॉइड और आईओएस पर ईमेल एड्रेस बेस्ड अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर शरू किया है। आइए आपको डिटेल से बताते हैं ये नया फीचर क्या है और कैसे काम करता है।

WhatsApp ने शुरू किया ईमेल अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार ईमेल अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर का बीटा टेस्टिंग शुरू कर दिया है। नया फीचर ऐप के नए वर्जन में देखा जा सकता है। यह फीचर अब एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। फिलहाल इस फीचर को आप अपने हिसाब से चालू या बंद कर सकते हैं। आप इस फीचर का इस्तेमाल तब कर सकेंगे जब आपको वॉट्सऐप लॉगिन करने के लिए SMS पर ओटीपी रिसीव नहीं होगा।

ऐसे कर सकते हैं नए फीचर का इस्तेमाल

यदि आप सेल्क्टेड बीटा टेस्टर्स में से एक हैं, तो आपको WhatApp Setting> Account> Email Address पर जाकर नया ईमेल एड्रेस फीचर देखना चाहिए। वॉट्सऐप का कहना है, ”ईमेल आपको अपने अकाउंट तक पहुंचने में मदद करता है। यह दूसरों को दिखाई नहीं देता है। ईमेल अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर फिलहाल ऑप्शनल है। ये फीचर बहुत जल्द आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

अलटरनेट प्रोफाइल फीचर पर काम कर रहा वॉट्सऐप

बहुत जल्द वॉट्सऐप यूजर एक नहीं, बल्कि दो प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसलस, वॉट्सऐप पर दो प्रोफाइल फोटो का यह अपडेट Wabetainfo की एक रिपोर्ट से सामने आया है। वॉट्सऐप के इस अपडेट के साथ यूजर अलटरनेट प्रोफाइल का ऑप्शन पाएंगे। Wabetainfo की इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी देखा जा रहा है। इस स्क्रीनशॉट में अलटरनेट प्रोफाइल का ऑप्शन प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी सेटिंग के नीचे नजर आ रहा है

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button