WhatsApp Channels: व्हाट्सएप में आया टेलीग्राम जैसा फीचर, अब सीधे सेलिब्रिटी से हो सकेगी बात

WhatsApp Channels: Meta ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नया फीचर WhatsApp Channel रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर को भारत सहित 150 देशों में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। वाट्सऐप चैनल के आने से आपको किस तरह से फायदा होगा?
WhatsApp Channel फीचर में डायरेक्टरी सर्च फीचर को भी जोड़ा गया है, इस फीचर की मदद से आप अपने फेवरेट बिजनेस, कंटेंट क्रिएटर और सेलिब्रिटी द्वारा बनाए चैनल को आसानी से ढूंढ पाएंगे। यही नहीं, आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी द्वारा शेयर किए गए मैसेज पर रिएक्ट भी कर पाएंगे।
इन प्लेटफॉर्म्स पर पहले से है ये फीचर
वाट्सऐप पर बेशक चैनल फीचर को अब रोलआउट किया जा रहा है लेकिन मेटा के फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम और वाट्सऐप के प्रतिद्वंद्वी ऐप टेलीग्राम के पास चैनल फीचर पहले से मौजूद है।
ऐप में कहां नजर आएगा नया फीचर?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन में ये WhatsApp Feature आपको अलग से एक टैब में नजर आएगा जिसे अपडेट्स नाम दिया गया है। इस टैब में स्टेटस मैसेज के अलावा नया चैनल फीचर भी शामिल किया गया है।
कैसे करेगा काम
व्हाट्सएप चैनल एक नए टैब में डिस्प्ले होंगे जो आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपडेट नाम से दिखाई देंगे। इस टैब में व्हाट्सएप स्टेटस मैसेज के साथ-साथ नया व्हाट्सएप चैनल फीचर भी शामिल होगा। यूजर्स एक एनहैंस्ड डायरेक्टर तक भी पहुंच सकते हैं जो उनके देश के आधार पर फिल्टर किया गया है और वे चैनल देख सकते हैं जो फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर लोकप्रिय हैं, सबसे एक्टिव हैं और व्हाट्सएप पर नए हैं।
प्राइवेसी का भी रखा है ध्यान
वाट्सऐप चैनल फीचर में केवल वही यूजर्स शामिल हो पाएंगे जिनके पास वैलिड इनवाइट लिंक होगा। यूजर की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए आपको चैनल बनाने वाले यूजर का फोन नंबर दिखाई नहीं देगा। यही नहीं, एक ही चैनल में जुड़े मेंबर्स भी एक-दूसरे के मोबाइल नंबर नहीं देख पाएंगे।
वाट्सऐप के मुताबिक, चैनल के जरिए भेजे गए मैसेज केवल 30 दिनों तक ही नजर आएंगे। चैनल मेंबर मैसेज पर रिएक्ट तो कर पाएंगे लेकिन रिप्लाई नहीं कर सकेंगे।
इन बड़ी हस्तियों के साथ मिलाया हाथ
वाट्सऐप ने चैनल फीचर को पॉपुलर करने के लिए कुछ बड़ी हस्तियों के साथ हाथ मिलाया है जैसे कि नेहा कक्कड़, दिलजीत दोसांज, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार आदि। इन सभी बड़ी हस्तियों के चैनल आपको ऐप पर मिल जाएंगे। वाट्सऐप का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में कोई भी यूजर चैनल क्रिएट कर पाएगा।
भारतीय सेलिब्रिटीज इस फीचर को कर रहे प्रमोट
व्हाट्सएप चैनलों को लोकप्रिय बनाने के लिए, मेटा ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ, कैटरीना कैफ और नेहा कक्कड़ जैसी मशहूर हस्तियों के साथ कोलैबरेट किया है। उन्होंने ऐप पर सभी चैनल बनाए हैं। इस सुविधा को “अपडेट” नामक टैब में देखा जा सकता है जिसमें व्हाट्सएप स्टेटस मैसेज और नए चैनल फीचर दोनों शामिल होंगे।