धर्म व ज्योतिष
Budhwar Ke Upay : रुकने लगेगा धन अगर आज के दिन कर लिया आपने ये काम

नई दिल्ली – Budhwar Ke Upay: हर व्यक्ति जीवन में सफलता पाना चाहता है और इसके लिए दिन-रात मेहनत करता है। लेकिन कई बार बहुत मेहनत के बाद भी मनचाहा फल नहीं मिलता। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय बेहद ही लाभकारी साबित हो सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति को नौकरी के क्षेत्र में असफलता हासिल हो रही है या धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो बुधवार के दिन विधि-विधान के साथ भगवान गणेश का पूजन करें और उन्हें प्रसन्न करें. इसके साथ ही कुछ उपाय भी अपनाए जा सकते हैं।
बुधवार के उपाय
- बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजन करने से उनकी कृपा मिलती है और कार्यों में सफलता हासिल होती है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य से पहले गणपति का पूजन अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही यदि आप गणेश जी को दूर्वा अर्पित करेंगे तो वह अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं।
- यदि नौकरी के क्षेत्र में असफलता का सामना करना पड़ रहा है या कोई काम बनते-बनते रुक जाता है तो बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे।
- इसके अलावा बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करते समय उन्हें तिलक लगाएं और फिर उसी तिलक को अपने माथे पर लगाएं. इससे आप जिस काम के लिए जा रहे हैं वहां सफलता मिलेगी।
- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध दोष है तो उसकी वजह से धन संबंधी समस्याएं झेलनी पड़ती है। ऐसे में बुध दोष से छुटकारा पाने के लिए भगवान गणेश के साथ ही मां लक्ष्मी और बुध देव का भी विधि-विधान से पूजन करना चाहिए।
- इसके अलावा बुधवार के दिन पूजा करने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है और धन सं जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं। republicnow.in इसकी पुष्टि नहीं करता। इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।




