
नई दिल्ली – Weather Alert : राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। सितंबर के महीने में जून जैसी गर्मी का सितम झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए बारिश राहत लेकर आई है, जिसकी वजह से भीषण गर्मी से निजात मिला। वहीं आज भी सुबह से आसमान में काले बादलों का डेरा नजर आ रहा है और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राजधानी दिल्ली में बारिश का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को सफदरजंग में 10.4 एमएम, पालम में 11.5 एमएम, लोधी रोड में 10.9 एमएम, रिज में 13.3 एमएम, आया नगर में 13.8 एमएम, गुरुग्राम में 6.5 एमएम, जाफरपुर में 7 एमएम, मंगेशपुर में 9.5 एमएम, नजफगढ़ में 10 एमएम, नरेला में 13 एमएम, गाजियाबाद में 5 एमएम, नोएडा में 8.5 एमएम, पीतमपुरा में 7.5 एमएम, पूसा में 4.5 एमएम, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14.5 एमएम और मयूर विहार में 14.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।
आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 18 सितंबर तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया है। उसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
आज के मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही रह सकती है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।