यूपीक्राइम

Uttar Pradesh : कुशीनगर में जाली नोटों के तस्करी का यूपी पुलिस ने किया पर्दाफाश, मास्टमाइंड सपा नेता सहित 10 को किया गिरफ्तार

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जाली नोटो का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश यूपी पुलिस ने किया है। जहां से जाली नोटों की तस्करी में यूपी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे की मिली जानकारी के मुताबिक सामाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रफी खान उर्फ बबलू गैंग का मास्टरमाइंड है। रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट कारोबार का एक बड़ा नेटवर्क था।

पुलिस ने 5.62 लाख के नकली नोट भी किए बरामद

यूपी पुलिस के मुताबिक स्कैनर और प्रिंटर की मदद से समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद रफ़ीक खान उर्फ बबलू की सरपरस्ती में ही जाली नोट का कारोबार नेपाल के रास्ते किया जाता था। कुशीनगर के तमकुहीराज थानाक्षेत्र से पुलिस ने 5.62 लाख के नकली नोट, 1.10लाख के असली नोट और 3000 नेपाली मुद्रा के साथ 10 देसी तमंचा, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिम समेत 26 फर्जी दस्तावेजों पर खरीदे गए सिम भी बरामद किया है।

साइकिल से चलते थे सपा नेता अब कार

आपको बता दे की नकली नोटों की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के सदस्य अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे है। जो कभी साइकिल से चलते थे, उनके पास पांच वर्षों के भीतर ही कार, ट्रक, मकान और दुकान हो गई। मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान के परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ वर्षों में ही बदल गई और परिवार में संपन्नता आ गई। आठ साल पहले टेंपो चलाने वाले रफीक की हैसियत इतने कम समय में कैसे बदली, इसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। बाकी आरोपितों ने भी जाली नोटों के धंधे से खूब कमाई की और अमीर बन गए।

साथी नौशाद खान भी सपा का राष्ट्रीय पदाधिकारी

रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट के कारोबार का एक बड़ा नेटवर्क था। वहीं इस गैंग में शामिल एक अन्य सक्रिय सदस्य नौशाद खान भी सपा का राष्ट्रीय पदाधिकारी बताया जा रहा है। नौशाद खान समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button