US Presidential Election 2024 : इस समय अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की चर्चाएं जोरो पर जारी है। वहीं आपको बता दे कि अब इन चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार भारतीय मूल की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने खुद को अब ह्वाइट हाउस की रेस से बाहर कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निक्की हेली ने बुधवार को राष्ट्रपति उम्मीदवारी वाली इस रेस से प्रचार बंद कर दिया है।
सुपर ट्यूसडे में हार के बाद बड़ा फैसला
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240307_084814-1024x614.jpg)
आपको बता दें कि निक्की हेली ने यह फैसला सुपर ट्यूसडे में मिली 15 राज्यों की पार्टी प्राइमरी में हार के बाद यह फैसला लिया है। अब इस राह में अकेले डोनाल्ड ट्रंप रह जाने वाले हैं। इस साल नवंबर में होने वाले चुनाव में ट्रंप के सामने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर 2024 चुनाव में आमने – सामने होंगे। गौरतलब है कि ऐसा तीसरी बार होने जा रहा है, जब लगातार तीसरी बार रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनेंगे।
ट्रंप का करेंगी समर्थन?
आपको बता दे कि राष्ट्रपति की रेस से हेली ने अपना नाम बाहर कर लिया है। ऐसा इसलिए यदि वह ट्रंप को समर्थन करती है तो ट्रंप और हेली को एक ही टीम में देखा जा सकता है। अन्य लोग उसका समर्थन करने का तीव्र विरोध करते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभियान के दौरान हेली ने रिपब्लकिन प्रेसिडेंशियल प्राइमरी जीतने वाली पहली महिला बनी हैं। वह डेमोक्रेटिक या रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय – अमेरिकी भी हैं।
सात राज्यों में इजरायल को लेकर बाइडन का विरोध
डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति बाइडन के सामने चुनौती न होने से उन्होंने सुपर ट्यूजडे में लगभग सभी नामांकन हासिल किए। लेकिन मिनेसोटा में 19 प्रतिशत मतदाताओं ने इजरायल के समर्थन पर बाइडन के विरोध में ‘अप्रतिबद्ध’ वोट दिया। इसके अलावा अलबामा, कोलोराडो, आयोवा, मैसाच्युसेट्स, उत्तरी कैरोलिना और टेनेसी राज्यों में भी मतदाताओं ने अप्रतिबद्ध श्रेणी में वोट देकर अपना विरोध दर्ज कराया है।