UPPSC Main 2023 यूपीपीएससी ने नई घोषणा की है। अब PCS मेंस एग्जाम का आयोजन 23 सितंबर को नहीं होगा। लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा 15 से 24 सितंबर 2023 तक चलेगी। यही कारण है कि UPPSC ने अब इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। अब एग्जाम 26 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने UPSC की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के चलते लिया है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
नए नोटिफिकेशन पर एक नजर
- परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी उचित समय पर जारी किए जाएंगे।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट की डेट जानने के लिए पोर्टल पर विजिट करते रहें।
- अभ्यर्थी एक और बात का ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर पर एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड जरूर लेकर आएं।
- इसमे आधार कार्ड, वोटरआईडी, ड्राइविंग लाइसेंस कुछ भी हो सकता है।
- बिना आईडी कार्ड के किसी भी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
254 पदों पर होंगी नियुक्तियां
- बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 254 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
- इन पदों में असिस्टेंट लेबर कमीश्नर, असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल Measurement, टेक्निकल असिस्टेंट, लॉ ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट समेत अन्य पद शामिल हैं।
- मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए यूपीपीएससी उत्तर लोक सेवा आयोग आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।